फागी दक्षिण से रामदयाल टोड़ावता बने मण्डल अध्यक्ष

AYUSH ANTIMA
By -
0


फागी/जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ज़िला जयपुर देहात दक्षिण संगठन पर्व की रचना के तहत ज़िला चुनाव अधिकारी व पूर्व प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा की देखरेख में सभी 32 मंडलों में से 26 मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की गई।जिसमें फ़ाग़ी दक्षिण से रामदयाल टोडावता को मण्डल अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के मध्य ख़ुशी की बहार फैल गई।टोडावता ने इस अवसर पर कहा कि जो मुझे ज़िम्मेदारी दी गई है, उसका मै पूर्णतः निर्वहन करूँगा और मैं एक आम कार्यकर्ता के साथ भारतीय जनता पार्टी के जनाधार को मज़बूती प्रदान करूँगा। इस ज़िम्मेदारी के अवसर पर प्रेम चन्द बैरवा उप मुख्यमंत्री राजस्थान, भागीरथ चौधरी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, रामरतन नासना जिला परिषद् सदस्य, बनवारी स्वामी पूर्व भाजपा अध्यक्ष, पूर्व सरपंच हरिराम मांदी, हरबक्स चोधरी सरपंच मैन्दवास, रमेश गुल्या महामंत्री, हरी टोडावता, रामस्वरूप छाबा, कमल कपुरीया, गिरिराज केरिया अध्यक्ष युवा मोर्चा, सुखा जाट चोरू, शोभाराम जाट पूर्व उप सरपंच मांदी, सन्नु मंडावरी, उदालाल सरपंच, कन्हैया लाल बैरवा सरपंच, कजोड़ पटेल, ओमप्रकाश जैन, नरपत सिंह मंडावरा, गोपाल धाभाई, सीताराम निमेड़ा, कालु फामड़ा, देवेन्द्र मंडावरी, प्रभु बैरवा निमेड़ा कजोड़ मल जाट, भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!