जयपुर: मोहित मूलचंदानी राजापार्क मण्डल के अध्यक्ष चुने गए। जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह देवल, सह निर्वाचन अधिकारी निर्मल नाहटा, मनीष पारीक और जिला प्रभारी नरेश बंसल ने बताया कि मोहित मूलचंदानी को राजापार्क मण्डल के अध्यक्ष चुने गए। इनके अलावा जयपुर में सभी मंडलों के चुनाव सम्पन्न हुए। मोहित को अध्यक्ष बनाए जाने पर आदर्श बाज़ार व्यापार मण्डल के संरक्षक सुरेश सैनी, महामंत्री कल्लू शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने साफ और शॉल ओढ़कर मोहित का स्वागत स्वागत किया।
3/related/default