जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनू : जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं जिला परिषद सदस्यों द्वारा विभागावार अपनी समस्याएं रखी गईं, जिस पर संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि जिले में ‘‘निर्मल गांव-निर्मल स्वास्थ्य‘‘ की मंशा के तहत घरों के बाहर गंदगी या पानी इक्कठा ना हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारी ऐसा करने वालों को नोटिस जारी करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत उच्च क्वालिटी के मापदण्डों के अनुरूप की कार्य पूर्ण करने एवं सड़़क की समय सीमा में मरम्मत करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों की मांग पर पेयजल व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर जयपुर भिजवाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा सड़कों से अतिक्रमण हटाने तथा स्कूलों के बाहर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट सौंपने तथा संबंधित अधिकारी को अभियान के तहत किए गए कार्य की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। हाईटेंशन लाईट के कार्य से प्रभावित किसानों के मुआवजे की शिकायत पर जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि सभी को उचित मुआवजा दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में जिला परिषद के सीईओ कैलाश चन्द ने विभिन्न श्रेणियों में किये जाने वाले कार्यों की राशि का अनुमोदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। 
बैठक में झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, उप जिला प्रमुख सतवीर सिंह, बनवारी लाल सैनी, अलसीसर प्रधान घासीराम पूनियां, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, बुहाना प्रधान हरि किशन यादव, सहित जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!