मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0




अलवर ): राजस्थान राजस्व मंत्रालिक कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर एडीएम सिटी बीना महावर को ज्ञापन दिया। विरोध स्वरूप आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष यशवंत मीणा ने बताया हमने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा प्रमुख तौर पर हमारी कई मांगे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 10 मई को संघ को दिये गये आश्वासन एवं 12 जून 2023 को प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार एवं मंत्रालयिक संगठनों के मध्य लिखित समझौते के अनुसार "राजस्व विभाग में तहसीलदार के पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग का कोटा यथावत रखा जायेगा। 
मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि अन्य संगठनों के दबाव में आकर मंत्रालयिक कर्मचारियों के तहसीलदार पदौन्नति कोटे से छेड़छाड़ नही की जावे। यह हमारी प्रमुख मांग हैं और इसके अलावा हमारे पे ग्रेड की मांगे हैं और एसडी ऑफिस में पदों को लेकर मांग है अभी हाल ही में नए जिले बने हैं, नए ऑफिस बने हैं, उसमें कर्मचारी कम है, उनको ज्यादा कर्मचारी लगवाने को लेकर भी मांग है और भी हमारी कई मांगे हैं, जिनको लेकर हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उनको मांगे से अवगत करवाया है । उनका यह कहना है आज आधा दिन का कार्य बहिष्कार किया है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और फिर भी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन धरना हम देंगे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!