कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी क्रम में राज्य में दुर्लभ बीमारी से पीडित बच्चों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 15 दिसंबर 2024 से मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना का शुभारम्भ किया गया। योजनान्तर्गत दुर्लभ बीमारी से पीडित 0-18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को प्रमाणीकरण के आधार पर 50 लाख रूपये तक का नि:शुल्क ईलाज एवं 05 हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला अधिकारी विपिन ने बताया की दुर्लभ बीमारी से पीडित ऐसे बच्चों के पालनकर्ता ई-मित्र अथवा स्वयं एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना से मिलेगी दुर्लभ बीमारी से पीडित बच्चों को राहत
By -
January 29, 2025
0
Tags: