अलवर: रैणी के इटौली खेल मैदान में ASK-U के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ASK-U के अंतर्गत राजगढ़ ब्लॉक के प्रताप स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में पहुंची चिमरावली और निमाला मोतिवाड़ा टीम के कप्तानों के बीच टॉस कराकर मुकाबले की शुरुआत की। चिमरावली टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इससे पूर्व, भूपेंद्र यादव ने राजगढ़ कस्बे के तुषार मैरिज गार्डन में महिला मोर्चा, व्यापार मंडल और सनातन नागरिकों के साथ बैठक की। इसके बाद, भूपेंद्र यादव रैणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, इटौली के खेल मैदान पहुँचे। उन्होंने ASK-U के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची पिनान और इटौली टीम के खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मुकाबले में पिनान टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। इटौली टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 72 रन बनाए। जवाब में, पिनान टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर यह मुकाबला जीत लिया। दोनों टीमों के बीच यह एक संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा, जिसे देखने के लिए खेल मैदान में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इटौली खेल मैदान में बैठकर यह मुकाबला लाइव देखा। इस दौरान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए रैणी से बालाजी तक सड़क को डबल लाइन बनाने की घोषणा की। इटौली खेल मैदान में पहुँचने से पहले, रैणी कस्बे में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का जगह-जगह माला और साफा पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजगढ़ से विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे बन्नाराम मीणा, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, किशनगढ़ के पूर्व विधायक रामहेत यादव, अन्य भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
3/related/default