अलवर : सहकार भारती की अलवर इकाई का 46वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नंगली के चौराहे के पास स्थित विवेकानंद स्मारक पर आयोजित हुआ। संगठन के जिला महामंत्री हेमंत सेन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा थे जबकि अध्यक्षता डॉ.केके गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि अधिकतर यह देखने को मिलता है कि व्यक्ति विशेष पद पर बैठते ही सहकार के संस्कारों को भूल जाता है लेकिन हमें इसके मूल मंत्र संस्कार को जीवित रखते हुए ऐसे व्यक्तियों को संगठन में शामिल करना चाहिए, जो कि समाज सेवा का भाव रखते हो। इस अवसर पर संजय शर्मा ने जिले की उत्कृष्ट कार्य करने वाली 6 सोसाइटीज को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र थानवी ने कहा कि संस्था पूरी ईमानदारी के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर हो रही है। सरकार के क्षेत्र में सहकार भारती एक अखिल भारतीय संगठन है, जो कि भारत भर के 650 जिलों में सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। सहकार भारती से जुड़े अशोक आहूजा ने बताया कि सहकार के मूल में संस्कार की भावना है, जो की व्यक्ति को अनुशासित बनाती है। वही संगठन के अलमारी का एक अध्यक्ष जितेंद्र सिंघल का कहना था कि सहकार भारती पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ 650 जिलों में सुचारू रूप से संचालित है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा, भाजपा नेता पंडित धर्मवीर शर्मा, सहकार भारती के अलवर ईकाई के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंघल, महामंत्री हेमंत सेन, जगदीश मीणा, हरिमोहन गुप्ता, इंद्रेश गुप्ता, अशोक मित्तल सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
3/related/default