गणतंत्र दिवस-2025 की तैयारियों की समीक्षा

AYUSH ANTIMA
By -
0


अजमेर: गणतंत्र दिवस-2025 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस-2025 का आयोजन पूर्ण गरीमा के साथ किया जाना चाहिए। इस वर्ष गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन मैदान में किया जाएगा। ध्वजारोहण प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण के लिए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को अधिकृत किया गया है। पुलिस लाईन मैदान को समारोह की आवश्यकता के अनुसार तैयार करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है, साथ ही समारोह की विभिन्न गतिविधियों का पूर्वाभ्यास सोमवार से आरंभ करें। उन्होंने कहा कि समारोह की परेड तथा बैण्ड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का चयन संचित निरीक्षक पुलिस लाईन द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तरीय समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा, नगर निगम उपायुक्त तथा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक शामिल होंगे। इनके पूर्वाभ्यास निर्धारित समय पर आरंभ किए जाएं। स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों के लिए समारोह में विशेष स्थान निश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय सभागार का निर्धारण किया गया है। कार्यक्रम को रूचीकर बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की अध्यक्षता नगर निगम के उपायुक्त करेंगे। संयोजन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा द्वारा किया जाएगा। कमेटी के सदस्य सचिव प्राचार्य केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवं उपनिदेशक पर्यटन विभाग होगा। उन्होंने कहा कि प्रशस्ति पत्र के लिए पूर्ण जांच के उपरांत ही सीमित संख्या में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का चयन किया जाना चाहिए। प्रशस्ति पत्र के पात्र आवेदकों के चयन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समारोह में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेटिंग की जाएगी। इस समारोह का आंखों देखा हाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा तिलोरा की प्रधानाचार्य श्रीमती वर्तिका शर्मा तथा सीबीईओ श्रीनगर डॉ.राकेश कटारा द्वारा उद्घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाईन मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का रिहर्सल तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण 24 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे अतिरिक्त कलक्टर प्रथम, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। समारोह में विभागों द्वारा प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!