जयपुर (वसीम अकरम कुरेशी): वैशाली नगर स्टेडियम में चल रही जयपुर पिंकलबाल ओपन 2025 का खिताब नितेश बैरवा ने जीतकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। क्वीन्स कोर्ट पिंकलबाल क्लब में आयोजित जयपुर पिंकलबाल ओपन टूर्नामेंट में मैन्स सिंगल ओपन में नितेश बैरवा ने नवपुनित सिंह को हराकर 2025 का खिताब जीत लिया। उनकी जीत पर नेशनल स्पोर्ट्स संघ के राजस्थान प्रभारी डॉ.ओपी टांक ने साधुवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। नितेश बैरवा ने टूर्नामेंट में जीत की ट्रॉफी लाकर डॉ.ओपी टांक को सौंपी, जिस पर डॉ.टांक ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी।
नितेश बैरवा ने जीता जयपुर पिंकलबाल ओपन 2025 का खिताब
By -
January 06, 2025
0
Tags: