उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में 15 प्रकरण हुए दर्ज

AYUSH ANTIMA
By -
0



अलवर: जिले के मालाखेड़ा कस्बे में उपखंड जनसुनवाई के दौरान 15 प्रकरण दर्ज हुए, जिसमें मुख्य रूप से अलवर के विश्व प्रसिद्ध पांडू पोल हनुमान मंदिर के सिलीबेरी गेट को पूर्णमासी पर खोलने की पुरजोर मांग उठाई गई। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में 15 प्रकरण दर्ज किए गए। जनसुनवाई के दौरान सभी संबंधित अधिकारी शाम 4:30 बजे तक परिसर में ही मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, ग्रामीण विकास पंचायती राज, रेवेन्यू, वन विभाग, नगर पालिका से संबंधित परिवाद लोगों ने दर्ज करवाए। पांडुपोल हनुमान जी मंदिर के श्रद्धालु अनिल कुमार ने बताया कि सरिस्का का सिलीबेरी गेट पूर्णमासी को पहले खुलता था लेकिन अब वन विभाग वालों ने बंद कर दिया जबकि मुख्य गेट व टहला गेट खुला रहता है। पूर्णमासी को यह गेट खोला जाए यह प्रार्थना पत्र दिया है। मालाखेड़ा कस्बे में जल जीवन मिशन में को दी गई सड़क की मरम्मत करने तथा सांई बाबा मंदिर सड़क मार्ग पर नाली निर्माण तथा नगर पालिका क्षेत्र में पट्टा जारी करने के परिवाद दिए गए। रतनगढ़ पाल पंचायत मुख्यालय पर पानी निकासी नहीं होने व गंदगी रहने की शिकायत ग्रामीणों ने की। सरिस्का वन विभाग के आधिकारिक कर्मचारी जनसुनवाई में नजर नहीं आए। उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा नवज्योत कवरिया ने बताया जनसुनवाई के दौरान, तहसीलदार मेघा मीणा, विकास अधिकारी ओम प्रकाश सैनी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी लोकेश मीणा, सहायक अभियंता विद्युत तनिष्क कुमार, पीडब्ल्यूडी के बीएल मीणा, जलदाय के हितेश कुमार, पशुपालन के मुरारी लाल, शिक्षा विभाग के भगवान सहाय शर्मा, मौजूद रहे। उनसे जानकारी ली गई नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी नहीं है, तो उन्होंने बताया वह नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था को देख रहे हैं। उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र सभी प्रकरणों को निबटाने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!