नारायणपुर: कस्बे के भगतपुरा मोहल्ले में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में यादव उत्थान समिति की बैठक 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता अर्जुन लाल यादव करेंगे। बैठक में आगामी पाटोत्सव के आयोजन की योजना बनाई जाएगी, साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को सुधारने पर भी चर्चा की जाएगी। समिति के सदस्य समाज की विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजने के लिए अपने सुझाव देंगे और समाज के उत्थान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर विचार करेंगे। इस बैठक में समाज के कई प्रमुख लोग और समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
3/related/default