सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में मंगलवार देर रात जयपुर–बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी9 भयावह थी कि दोनों वाहन आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
फतेहपुर पुलिस के अनुसार स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर जा रही थी, जबकि ट्रक जयपुर से बीकानेर की ओर आ रहा था। इसी दौरान हाईवे पर दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों के शव फतेहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। वहीं 18 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत फतेहपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 7 गंभीर घायलों को सीकर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज फतेहपुर में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचे और हाईवे पर बाधित यातायात को सुचारु करवाया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है
[10/12, 9:27 pm] Narayan G-Bikaner: 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍