निवाई (लालचंद सैनी): श्री श्याम धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वाधान में रक्तांचल पर्वत सीढी लोकार्पण समारोह का आयोजन मायला बाग स्थित शिवालय के पास होगा। संस्थान के अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने बताया कि रक्तांचल पर्वत पर किलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम मार्ग बनकर तैयार हो गया है। करीब 551 सीढ़ियां व 14 रैम्प का निर्माण किया गया है। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ.किरोडी लाल मीणा, जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, वन मंत्री संजय शर्मा होंगे। लोकार्पण समारोह के अवसर पर किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन होगा। जिसमें करीब 25000 शहरवासी व अन्य श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे, प्रसादी सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी। रविवार को संत रामभरोसे दास महाराज के सानिध्य में किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पंचमुखी हनुमान की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
रक्तांचल पर्वत की सीढियों का लोकार्पण एवं भंडारे का आयोजन होगा आज
By -
November 02, 2025
0
Tags: