झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के रिड़मलसर में भारत माला मार्ग पर बोलेरो (RJ 23 UB 0593) का भीषण एक्सीडेंट हो गया। पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनियां से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के घरड़ाना कलां निवासी अमित राव, चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी वार्ड नं. 10 निवासी रोहित नायक और लोहिया स्कूल के पास रहने वाले लक्ष्य स्वामी की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं चौधरी कॉलोनी वार्ड नं. 14 निवासी शुभम वर्मा गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका जोधपुर में इलाज चल रहा है। झुंझुनूं जिले के ही लोयल निवासी अंकित कुमार इस हादसे में सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है कि बोलेरो तेज रफ्तार में होने के कारण नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई, जिससे हादसा हुआ।
भारत माला मार्ग पर बोलेरो हादसे में झुंझुनूं के तीन युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
By -
November 03, 2025
0
Tags: