झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बाबा रामदेव मंदिर सारी धाम में रविवार को श्रीं श्रीं 1008 श्रीं जोरादास जी महाराज की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सत्संग व भंडारे का आयोजन भक्तिभाव से किया गया। पीठाधीश्वर महंत कैलाश दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:15 बजे पूजा-पाठ और हवन से हुई, जिसके बाद 10:15 बजे भंडारा और सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में संत लक्ष्मीदास महाराज, फतेहदास महाराज, शीशराम दास महाराज, संजय दास महाराज, रामदास जी, मंदरूप दास महाराज और श्रुति साहेब ने गुरुजी की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर मोनिका बीकानेरी, विनोद कुमार, ओमप्रकाश लोनिवाल, कर्मवीर देवान, बीहारी लाल कड़वासरा, हड़दयाल, शक्ति सिंह मोइ, सीताराम त्यागी, राजेश बजाड़, सुरेश चितोशा, लक्ष्मन सपेरा, चदगीराम जसरापूर, सुनील लोयल और किशन लाल कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सारी धाम में संत जोरादास महाराज की 8वीं पुण्यतिथि पर सत्संग और भंडारे का आयोजन
By -
November 03, 2025
0
Tags: