झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा CSR योजनान्तर्गत पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया के सहयोग से जिले में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु पंचायत समितिवार आंकलन (Assessment) शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 नवम्बर को पंचायत समिति नवलगढ़ में सुबह 9:30 बजे से सायं 4 बजे तक आंकलन शिविर आयोजित किया जाएगा। नवलगढ़ ब्लॉक के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जयकरण सिंह बुडानिया ने बताया कि शिविर में एलिम्को टीम द्वारा पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर सहायक उपकरणों की अनुशंसा की जाएगी। इस दौरान दो प्रमुख योजनाओं राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत उपकरणों के लिए लाभार्थियों का आंकलन किया जाएगा।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को आवश्यकतानुसार व्हीलचेयर, वॉकर, वाकिंग स्टिक, कमर एवं हाथ-पैर पट्टे, बेल्ट, चश्मा, कृत्रिम दांत, श्रवण यंत्र, कमोड युक्त व्हीलचेयर आदि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं, एडिप योजना के तहत 60 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल (बैटरी संचालित), सीपी चेयर, स्मार्टफोन, सेंसर युक्त स्मार्ट केन (छड़ी) तथा श्रवण यंत्र जैसे सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हित किया जाएगा।
शिविर में भाग लेने वाले वृद्धजन को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र अथवा पेंशन प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी। वहीं दिव्यांगजन को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र अथवा पेंशन प्रमाण पत्र एवं दो फोटो लाना आवश्यक रहेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने नवलगढ़ ब्लॉक के सभी पात्र दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।