सूरजगढ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महावीर इंटरनेशनल, सूरजगढ़ केंद्र द्वारा पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सेनेटरी नैपकिन वितरण किये गये। एसएमसी अध्यक्ष सज्जन कुमार अग्रवाल, राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ की प्राचार्या डॉ.नितेश ढूकिया के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल सूरजगढ़ केंद्र के अध्यक्ष मनोहर लाल जांगिड़, मंत्री डॉ.अनिल शर्मा अनमोल, कोषाध्यक्ष मनीषा सैनी मनु, शिक्षक लक्ष्मणराम धायल, प्रतिज्ञा शर्मा, कविता, मनोज कुमारी विमला सहित विधालय का समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनिल शर्मा अनमोल ने किया तथा बेटियों के ऊपर अपनी स्वरचित कविता सुनाई। महावीर इंटरनेशनल सूरजगढ़ केंद्र की कोषाध्यक्ष मनीषा सैनी ने बालिकाओं के समग्र विकास पर वार्ता प्रस्तुत की। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल के द्वारा सभी छात्रों को बिस्किट वितरित किए गए। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष मनोहर जांगिड़ ने आभार व्यक्त किया।
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा सेनेटरी नैपकिन वितरण किये गये
By -
October 11, 2025
0
Tags: