निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत पलेई में किसान महापंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों ने विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध किया गया। अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि किसानों ने ग्राम पंचायत में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गांवों में स्मार्ट मीटर लगाकर किसानों की कमर तोडऩे का कार्य किया जा रहा हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान महिलाओं एवं पुरुषों ने विरोध करते हुए कहा कि यदि इस पर सख्ती की गई तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर गोविंद सिंह चौहान, महामंत्री शंकर लाल मीणा, प्रभुलाल मीणा, योगेश चौधरी, नारायण मीणा, शिवजीराम मीणा, गोपाल सिंह चौहान, नरेश मीणा, जगदीश बैरवा, रामफूल मीणा, नरसी मीणा, रामस्वरूप चौधरी, पार्वती देवी, नींबू देवी, शांति देवी, रामपति देवी व प्रभाती देवी सहित कई महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।
*स्मार्ट मीटरों का पलेई में किसानों ने किया विरोध: सख्ती की गई तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन
By -
October 10, 2025
0
Tags: