जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): महाराज विनायक ग्लोबल विश्वविद्यालय, जयपुर की और से सन्तोष शर्मा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। शर्मा को यह उपाधि "नियमित एवं दूरस्थ शिक्षा में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों की शिक्षण प्रभावशीलता का अध्ययन" विषय पर शोध के लिए दी गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ.विनोद कुमार उपाध्याय के निर्देशन में पूरा किया है।
3/related/default