झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री गोपाल गौशाला झुंझनू में 30 अक्टूबर को गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व पर खंडेलिया परिवार सूरत के सौजन्य से गौ माता की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कोई भी महिला, पुरुष एवं बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिन्हें गोपाष्टमी पर्व पर निर्धारित समय पर श्री गोपाल गौशाला आकर निर्धारित समय में गौशाला द्वारा उपलब्ध करवाए गए चार्ट पेपर पर गौ माता का चित्र बनाकर उस पर गौ माता का स्लोगन लिखना है। प्रतिभागी को केवल चार्ट पेपर दिया जाएगा, रंग वगैरह सामग्री उसे स्वयं की लानी होगी। कार्यक्रम का संयोजक रघुनाथ प्रसाद पोद्दार को बनाया गया है। पैंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा किए गए निर्णय के आधार पर प्रथम विजेता को रु. 11000, द्वितीय विजेता को रु. 5100, तृतीय विजेता को रु. 3100 एवं सांत्वना पुरस्कार रु.1100 दिया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम आओ प्रथम पावो के आधार पर कुल 51 प्रतिभागी इसमें भाग ले सकेंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन (आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ) 10 अक्टूबर से गौशाला में प्रारंभ होगा। इससे अधिक रजिस्ट्रेशन 10 तक किया जाएगा, उन्हें 51 प्रतिभागी में कोई यदि अनुपस्थित रहेगा तो वरीयता के आधार पर उन्हें मौका दिया जाएगा।
गोपाष्टमी पर श्री गोपाल गौशाला झुंझनू में गौ माता की पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
By -
October 10, 2025
0
Tags: