झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पुजारी सेवक महासंघ (रजि) के जिला संयोजक महेश बासावतिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि पुजारियों की दशा को देखते हुए सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए। एक बयान में बसावतिया ने कहा कि पुजारियों की कोई आजीविका का साधन न होने के कारण इनको हर महीने आर्थिक सहयोग की राशि देने के साथ ही पुजारी कल्याण बोर्ड का गठन व पुजारी प्रोटेक्सन बिल को लेकर आए। खाटूश्याम जी में शेखावाटी संभाग का महाधिवेशन को लेकर बसावतिया ने कहा कि महाधिवेशन में आम सहमति से बने मांग पत्र को सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। यदि पुजारियो की मांगों को लेकर सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो मजबूरन तहसील स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
पुजारियों की मांगों को लेकर संवेदनशीलता का परिचय दे सरकार: महेश बासावतिया
By -
October 08, 2025
0
Tags: