श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): पशुपालन, गौपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि किसी भी समाज की दिशा और दशा शिक्षा पर निर्भर करती है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को नई गति और दृष्टि प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का वास्तविक आधार है और जिस समाज में शिक्षा का स्तर ऊँचा होता है, वह सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहता है। कुमावत प्रजापति शिक्षा सेवा समिति, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज को समय की आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ने के लिए बेटियों की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बेटियाँ जब शिक्षित होंगी, तभी समाज का भविष्य उज्जवल बनेगा। मंत्री कुमावत ने कहा कि वर्तमान युग तकनीक और मशीनीकरण का युग है। यदि समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रहना स्वीकार किया, तो वह विकास की दौड़ में पिछड़ जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों से प्रेरणा लें और उनके अनुभवों को मार्गदर्शन के रूप में अपनाएँ।
उन्होंने समाज में नशामुक्ति अभियान चलाने की भी अपील की। कुमावत ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल वेटरनरी सेवा के तहत किसान 1962 पर कॉल कर पशु चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही सब्सिडी योजना में गायों को मात्र 70 रुपए में टीका लगाकर गर्भाधान करवाने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि देवस्थान विभाग वरिष्ठ नागरिकों के लिए धार्मिक यात्रा योजना के माध्यम से सेवा का कार्य कर रहा है।
*संकल्प और मेहनत से ही मिलती है सफलता: प्रह्लाद राय टाक*
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रह्लाद राय टाक ने युवाओं से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। संकल्प और मेहनत के बल पर ही मंज़िल हासिल की जा सकती है। उन्होंने युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं, राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेधर ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीतिक रूप से जागरूक होना चाहिए और सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता जयचंद लाल अडावलिया ने की, जबकि संरक्षक गणेश मल बावनीवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रजापति शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बासनीवाल, संरक्षक विजय कुमार अडावलिया, उपाध्यक्ष मोहन लाल मीणोठिया, मंत्री रामचंद्र छापोला, कोषाध्यक्ष नारायण लखेसर, एवं समाजसेवी रमेश बासनीवाल रमेश कुमार ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
समारोह में समाज की 10वीं, 12वीं और उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सरकारी सेवाओं में चयनित 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट अशोक कुमार बोबरवाल, न्यायिक अधिकारी उर्मिला मारवाल, डॉ.आरसी कुमावत अध्यक्ष कुम्हार कुमावत महासभा व मूल ओबीसी पदाधिकारी राधेश्याम काम्या (सीकर) एवं कुम्हार महासभा बीकानेर जिलाध्यक्ष मूलचंद बोरावड़ ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का बहुत ही शानदार संचालन विशाल स्वामी वरिष्ठ पत्रकार जिला महासचिव प्रेस क्लब बीकानेर ने किया। समारोह में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।