झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सिंघानिया विश्वविद्यालय परिसर में राजस्थान पैरा रग्बी टीम का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया, जिसने हाल ही में राष्ट्रीय पैरा रग्बी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता (रनर-अप) का स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता 3 से 5 अक्टूबर तक सीडीएस ग्वालियर, मध्यप्रदेश में आयोजित की गई थी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में ओडिशा टीम से मुकाबले में राजस्थान टीम उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए रनर-अप का खिताब जीता। इससे पहले, 13 से 15 सितंबर तक राजस्थान पैरा रग्बी स्टेट ट्रायल चैम्पियनशिप भी सिंघानिया विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई थी, जिसमें राज्यभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया और टैलेंट की खोज की गई। सिंघानिया विश्वविद्यालय की टीम के सदस्य—टीम के कप्तान हरीश कुमार, विमल योगी,अनिल राव बाला राम और अशोक, विकास, देवेंदर सिंह, अजय कुमार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय और राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। नारनौल रेलवे स्टेशन से विश्वविद्यालय तक टीम का स्वागत फेरी के माध्यम से किया गया, जहाँ डीजे की धुनें, फूलों की वर्षा और जयकारों से माहौल रोमांचक रहा विश्वविद्यालय पहुँचने पर खिलाड़ियों का स्वागत फूलों की मालाओं, गुलदस्तों, पारंपरिक साफों और फूलों के गमलों से किया गया।
रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान हाशमी ने मंच पर अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उत्साह और टीम भावना को प्रोत्साहित किया। प्रो वाइस चांसलर डॉ.पवन त्रिपाठी ने टीम के संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। अकादमिक निदेशक डॉ.संजय कुमार दुबे ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन और विश्वविद्यालय की खेल गतिविधियों में भागीदारी की सराहना की। इस अवसर पर राजस्थान पैरा रग्बी एसोसिएशन के डायरेक्टर यूके पांडे, सेक्रेटरी अरुण कुमार, कोच होशियार सिंह और गुलशन शर्मा ने सिंघानिया विश्वविद्यालय के हर संभव सहयोग के लिए ने विश्वविद्यालय का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी डॉ.मोनिका सैनी, प्रशासनिक निदेशक विजेंद्र शर्मा, सलाहकार भूप सिंह रंगा, डॉ.अनिल तिवारी, डॉ.शर्मिला यादव, डॉ.नरेंद्र यादव, डॉ.प्रीति सेंगर के साथ विश्वविद्यालय के पूरी टीचिंग एंड नॉन टीचिंग स्टाफ की भी उपस्तिथी रही और सभी ने टीम को बधाई दी। प्रेजिडेंट डॉ.मनोज कुमार, प्रो प्रेजिडेंट एवं कैंपस डायरेक्टर डॉ.पीएस जस्सल, प्रो प्रेजिडेंट एवं मुख्य वित् अधिकारी सुनील कुमार सोबती ने भी टीम के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो सेशन के साथ हुआ।