श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम में धन त्रयोदसी पर हुआ महालक्ष्मी धन कुबेर यज्ञ

AYUSH ANTIMA
By -
0


चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): दीपावली पर्व के अवसर पर श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम में में चल रहे पांच दिवसीय महालक्ष्मी महोत्सव के तीसरे दिन महालक्ष्मी धन कुबेर यज्ञ का आयोजन हुआ। धाम के पीठाधीश वाणी भूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में पंडित सियाराम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य श्री महालक्ष्मी धन कुबेर यज्ञ में मुख्य यजमान पवन शर्मा ढाणीवाला व अरुण शर्मा डीड राइटर सेहीकला को सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार तथा महालक्ष्मी के विशेष श्री सुक्त मंत्रोच्चार के मध्य आहुतियां दिलवाई गई। दोपहर 3 बजे से श्रद्धालुओं को अभिमंत्रित कुबेर कलश और महालक्ष्मी यंत्र का वितरण किया गया। आयोजन की श्रृंखला में 19 और 20 अक्टूबर को धाम में महालक्ष्मी श्रृंगार और दर्शन कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर धाम परिसर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था की गई है ताकि सभी भक्त मां लक्ष्मी के दर्शन और पूजन का लाभ ले सकें। इस अवसर पर महेन्द्र पाल मास्टर, महेश शर्मा, गिरधर गोपाल महमिया, मातादीन महर्षी, रतिराम राजोतिया, अनिल शर्मा, डॉ.गणेश चेतीवाल, यादव प्रसाद शर्मा, सज्जन यादव, करतार सिंह सहित अन्य श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!