अलवर (श्रीराम इंदौरिया): जय भीम बुद्ध सोसाइटी (अलवर) द्वारा संचालित पंचशील बुद्ध विहार, सूर्य नगर मोड़ में सोसाइटी के अध्यक्ष पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संपन्न हुआ। निर्वाचन में कुल 30 मत पड़े, जिनमें से शंकरलाल बौद्ध (बौद्धाचार्य) को 19 मत तथा आरके जाटव (बौद्ध) को 11 मत प्राप्त हुए। बहुमत से विजयी होकर शंकरलाल बौद्ध (बौद्धाचार्य) को जय भीम बुद्ध सोसाइटी, अलवर का नवनिर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया। मतदान प्रक्रिया सोसाइटी के मुख्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में जगदीश प्रसाद बौद्ध द्वारा पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। सभी उपस्थित उपासक-उपासिकाओं एवं सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को साधुवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा धर्म प्रचार-प्रसार और संगठन की भावी दिशा पर सार्थक चर्चा की।
निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश चंद बौद्ध ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन उनकी अध्यक्षता में हुआ। नव निर्वाचित अध्यक्ष शंकरलाल बौद्ध (बौद्धाचार्य) ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की दिशा को और मजबूत करेंगे तथा शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन कर “शपथ ग्रहण कार्यक्रम” आयोजित करेंगे।