जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से महान संत आचार्य गरीब साहेब की 55वीं स्मृति दिवस पर जयपुर के एक सभागार में गरीब रत्न अवार्ड समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डी पर्यावरणविद डॉ.नरेन्द्र भूषण सिंह को उनके द्वारा सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए गरीबा रत्न अवॉर्ड 2025 देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर उर्फ पीके मस्त ब्रांड एंबेसडर राजस्थान पुलिस प्रवीण कुमार, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ओटवाल, जाने-माने कवि गोविंद हांकला, कवि प्रहलाद चांडक, कवि देवकरण मेघवंशी, जन अधिकार सेना संगठन सीकर के जिला महासचिव उम्मेद सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक बीएम रोजडे ने अपने संबोधन में संत गरीब साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके किए गए समाज सुधार के क्षेत्र में कार्यों के लिए सभी से निवेदन किया कि हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और उपस्थित सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया।
डॉ.नरेन्द्र भूषण सिंह को किया गया सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में किए गये कार्यों के लिये सम्मानित
By -
October 07, 2025
0
Tags: