श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने शहरी क्षेत्र शिविर का किया निरीक्षण

AYUSH ANTIMA
By -
0


श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): विश्वकर्मा कोशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर ओसवाल पंचायत भवन में आयोजित “सेवा पखवाड़ा शिविर” का निरीक्षण किया। राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, तहसीलदार अतिरिक्त प्रभार अधिशासी अधिकारी वर्धन शर्मा, पार्षद भरत सुथार, पार्षद प्रतिनिधि चांद रतन सेठिया, पूर्व पार्षद तोलाराम मारू, मूलचंद इंदौरिया, जसवंत सिंह राठौड़, राधेश्याम मारू, शिवप्रसाद नाई सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 
स्थानीय तहसीलदार वर्धन शर्मा के पास नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के अधिशाषी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार है। शिविर में विभिन्न विभागों की समस्या को लेकर नागरिक आते और अधिशासी अधिकारी तत्काल समाधान के लिए हर पत्र की प्राप्ति लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों को देते, जो भी शिविर से बाहर निकलता वह अधिशासी अधिकारी की प्रशंसा करता। कहता ऐसे अधिकारी पर गर्व है, जिन्होने हमारी समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!