झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): उदयपुरवाटी कस्बे के सीकर रोड पर स्थित नांगल पावर हाउस में शनिवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी 33 केवी व 11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया। इस दौरान जीएसएस ग्राउंड में पौधारोपण किया गया, जहां मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगे, जिससे वातावरण शुद्ध हो। इस दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हारी व मंत्री झाबर सिंह खर्रा का फूलमाला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यक्रम में भीड़ रही। जहां यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि 3 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ जीएसएस का उद्घाटन किया गया। वही सरकार जल्दी ही पानी को लेकर शेखावाटी में यमुना का पानी लाने को लेकर चर्चा चल रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा व कई पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी ने बिजली विभाग के अधिकारियों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
उदयपुरवाटी झुंझुनू: उदयपुरवाटी जीएसएस का यूडीएच मंत्री ने किया लोकार्पण
By -
October 25, 2025
0
Tags: