निवाई (लालचंद सैनी): निवाई थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि सूरजमल पुत्र हनुमान मीणा निवासी दौलतपुरा हाल निवासी दादू दयाल कॉलोनी निवाई सितंबर को मामला दर्ज करवाया था कि चार-पांच बदमाशों ने उसके भाई भरत मीणा के साथ मारपीट की और उसकी थार गाड़ी में अपहरण कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टीम का गठन किया और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक किए और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। इस पर टीम को जानकारी मिली कि अपहरणकर्ता दौसा की तरफ गए हैं। पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपी करौली धौलपुर जिले की सीमा पर भरत मीणा को छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने भारत मीणा को दस्तयाब कर सुरक्षित परिवार जनों को सौंप दिया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई। तलाशी अभियान के दौरान टीम को सूचना मिली कि आरोपी धौलपुर में ही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से धौलपुर से आरोपी भगवान दास पुत्र छूट्टन लाल मीणा, रामविलास मीणा पुत्र छुट्टन लाल मीणा दोनों निवासी सुनकई, थाना आंगई, जिला धौलपुर, सुनील पुत्र संतराम मीणा व किशन लाल पुत्र सन्तराम मीणा दोनों निवासी मडासिल थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया।
3/related/default