जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनीतिक प्रतिनिधत्व) आयोग, राजस्थान सरकार के अध्यक्ष एवं एवं विख्यात विधिवेत्ता सेवानिवृत्त न्यायाधीश माननीय मदन लाल भाटी ने समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान की। ओबीसी आयोग, राजस्थान सरकार के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस पाली जिले के निवासी मदन लाल भाटी ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली का पर्व भारत की सनातन धर्म की परम्परा का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो की उत्साह और ऊर्जा के साथ जीवन के नव आरम्भ का प्रसंग है। दीपावली एक महत्वपूर्ण धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव हैं, जो लोगों को प्रेम की डोर से जोड़ता है और पारस्परिक सदभाव को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। यह त्यौहार हमें भगवान श्री राम के उच्च आदर्शों की स्मृति कराता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का संकल्प लें। सही मायनों में दीपकों के उजास में ही जीवन की उत्सवधर्मिता समाई है। आइए इस दीवाली पर आस्था के दीपक जलाकर सभी के लिए खुशियों का मार्ग रौशन करें तथा देश-प्रदेश की एकता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करें।
राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनीतिक प्रतिनिधत्व) आयोग के अध्यक्ष मदन लाल भाटी ने प्रदान की दीपावली की शुभकामनाएं
By -
October 18, 2025
0
Tags: