झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलक्टर डाॅ.अरूण गर्ग ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से चिह्नित किए गए जर्जर भवनों की मरम्मत की प्रगति जानी। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में हुई अतिवृष्टि से फसलों का नुकसान हुआ है। संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पीड़ित किसान फसली बीमा योजना से वंचित न रहे। जिला कलक्टर ने जिले में चल रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की प्रगति जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सहकारिता विभाग की ओर से चल रहे सहकार सदस्यता अभियान शिविरों की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने 11 अक्टूबर को जिले में प्रस्तावित मुख्यमंत्री की यात्रा के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और समय पर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। बैठक में अति.जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य, एसई पीएचईडी प्रोजेक्ट दलीप कुमार तारग, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
3/related/default