कोलायत में शस्त्र पूजन के साथ पथ संचलन का कार्यक्रम हुआ, ग्रामीणों ने जमकर किया स्वागत

AYUSH ANTIMA
By -
0



श्रीकोलायत/बीकानेर (राहुल सेवग): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर श्रीकोलायत में संघ के मंडल द्वारा भव्य शस्त्र पूजन और पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित पथ संचलन कर राष्ट्रभक्ति और संगठन की शक्ति का प्रदर्शन किया। दम्माणी मैदान से प्रारंभ हुआ यह पथ संचलन भैरनाथ मंदिर, झझू चौराहा और नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ पुनः दम्माणी मैदान मंदिर पर पहुँचा, जहाँ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचलन मार्ग पर ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पूरा कस्बा देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया। संत दुर्गानंद महाराज ने कहा कि संघ का यह पथ संचलन केवल संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र पुनर्निर्माण की साधना है। स्वयंसेवक देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित हैं। राजकुमार सह जिला कार्यवाह बोले कि शताब्दी वर्ष पर प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने आचरण से समाज में आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। मनमोहन प्रांत सह प्रचार प्रमुख ने कहा कि शस्त्र पूजा राष्ट्र गौरव और आत्मबल का प्रतीक है, संघ समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है।सुमेर सिँह खंड कार्यवाह ने कहा कि कोलायत के स्वयंसेवकों ने अनुशासन और समर्पण का अद्भुत उदाहरण पेश किया है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलायत सीओ संग्राम सिँह व थानाधिकारी समरवीर सिंह मय जाप्ता मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान शांति और अनुशासन का माहौल बना रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!