झुंझुनू में सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार आगाज़

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): खेल और उत्साह का अद्भुत संगम बना झुंझुनू अकादमी का प्रांगण, जहाँ 3 से 8 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले राजस्थान राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट (अंडर-11 एवं अंडर-13, बालक व बालिका वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित की जा रही है। टूर्नामेंट में राजस्थान के 40 विद्यालयों से 587 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं, जो 8 श्रेणियों में 557 रोमांचक मुकाबलों में हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, झुंझुनू रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल की भावना से प्रेरित होकर जीवन में अनुशासन, समर्पण और फोकस बनाए रखें।” विशिष्ट अतिथि, सिंघानिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार (सेवानिवृत्त, आईएएस) ने कहा, “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि यह जीवन का उत्सव है। शिक्षा और खेल के संतुलन से ही संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास संभव है।” डॉ.दिलीप मोदी, अध्यक्ष, झुंझुनू अकादमी ने राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “लगातार दूसरी बार झुंझुनू अकादमी को यह जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए गर्व की बात है।” इस अवसर पर के.के. शर्मा, सचिव, राजस्थान राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन सहित अनेक गणमान्य अतिथि, कोच, अभिभावक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे। झुंझुनू में शुरू हुई यह रोमांचक प्रतियोगिता राज्य के उभरते बैडमिंटन सितारों को नई उड़ान देने के साथ-साथ खेल की भावना और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह को बढ़ावा देगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!