सीकर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम के तीर्थ गुरु लोहार्गल की पावन धरा श्री सूर्य नारायण मठ में रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रीमद्जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य सूर्य मठ लोहार्गल धाम के महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मंदिर परिसर में नवीन 56 प्रकार के व्यंजनों का भगवान को भोग लगाया गया। रविवार दोपहर 12:15 बजे सूर्य महा आरती के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान श्री की पूजा की व मनोकामनाएं मांगकर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। सूर्य मंदिर सूर्यकुंड रामानुज लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर महाराज श्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में स्नान कर भगवान सूर्य नारायण मंदिर में भगवान को तेरा तार की धूप बत्ती जलाकर भगवान की आरती की। आरती के पश्चात भगवान सूर्य देव को सात परिक्रमा कर भगवान को शीश नवाया तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में मुकुट का प्रसाद ग्रहण कर श्रीमद् जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य सूर्यमठ लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशा जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
लोहार्गल धाम सूर्य मंदिर सूर्यकुंड रामानुज सूर्य मठ में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया
By -
October 27, 2025
0
Tags: