निवाई (लालचंद सैनी): योगेश विशेष विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टोंक एवं योगेश शैक्षिक पुनर्वास एवं शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी, अध्यक्षता कर रहे ज्ञानचन्द सोगाणी व संस्था सचिव सीताराम स्वामी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। समारोह में दिव्यांग बालकों द्वारा स्वागत गीत, पिरामिड योगा, सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के भावों के साथ नाटक अभिव्यक्ति के माध्यम से युवा पीढी के सामाजिक संस्कारों में आ रही गिरावट व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। दिलीप ईसरानी ने विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगेश विशेष विद्यालय ने संपूर्ण राजस्थान में निवाई की अलग पहचान बनाई है। इस प्रकार के विद्यालय की क्षेत्र में महत आवश्यकता थी, जो योगेश विशेष विद्यालय ने पूरी की है। यह विद्यालय दिव्यांग बालकों को ही नहीं सभी दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान कर उनका संपूर्ण सहयोग करता रहा है। उन्होंने कहा कि धन्य है सभी गुरूजन जो इन बालकों को तरास रहे हैं। संस्था सचिव सीताराम स्वामी ने बताया कि विद्यालय में प्रात: खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें बालकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालकों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार प्रजापत, वरिष्ठ सहायक चाँदमल सैनी, राजस्थान विकलांग मंच निवाई के अध्यक्ष भैरुलाल सेन ने भी विचार व्यक्त किया। संस्था सचिव ने दिव्यांग बालकों की शिक्षण प्रशिक्षण सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन करवाते हुए उनका उपयोग करने की विधि की जानकारी दी तथा संस्थान की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर 8 दिव्यांग बालकों को विभाग द्वारा श्रवण यन्त्र दिए गए। शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के कोऑर्डिनेटर मनोज स्वामी ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अरविंद कुमार टेलर ने किया। इस अवसर पर सरिता शर्मा, मेनका स्वामी, शिरोमणि कुमार, वीरेंद्र यादव, विनोद कुमार, श्योपाल गुर्जर, शेर खान, दामोदर पारीक व मुकेश कुमार सहित कई अभिभावक मौजूद थे।
धन्य है सभी गुरूजन जो इन दिव्यांग बालकों को तरास रहे हैं: दिलीप ईसरानी
By -
October 07, 2025
0
Tags: