जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.देवेंद्र कुमार जोशी को लौह पुरुष एकता अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर 2025 को जयपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित वैश्विक विचार प्रस्तुति एवं संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस समापन समारोह में प्रदान किया जाएगा। डॉ.जोशी को इससे पूर्व शिक्षक सम्मान, भामाशाह सम्मान, शिक्षा गौरव सम्मान सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ.जोशी एक विख्यात लेखक एवं शिक्षाविद होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। इस अवसर पर अनेक शिक्षाविदों एवं समाज सेवकों ने उनको शुभकामनाएं दी है।
3/related/default