निवाई (लालचंद सैनी): प्रताप स्टेडियम में नगर पालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम को लेकर आर्यवीर कलाकार रंगमंच संस्थान के कलाकारों द्वारा वृंदावन रास व फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर पालिका के तत्वावधान में कोटा के कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण का वृंदावन रास व फूलों की भव्य होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रामसहाय वर्मा, उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी व भाजपा शहर अध्यक्ष नितिन छाबडा सहित सभी पार्षदों ने भगवान राम व कृष्ण की आरती कर किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण व राधा पर फूल बरसाकर फूलों की जमकर होली खेली। इसी प्रकार चरी नृत्य, मयूर नृत्य व राजस्थानी नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। जिनको देखने के लिए बालक-बालकाओं सहित सैंकडों महिला व पुरूषों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर जयपुर पार्षद अंकित वर्मा, रामअवतार घाटी, परसराम कुमावत, गिर्राज चैधरी, मंगलराम मीणा, रमेश सैनी, संजय रैगर, शंकर लाल सैनी, रामविलाश बलाई, जीतू विजय, अविनाश पारीक, आनन्द पारीक, पवन शर्मा व जीतू धारवाल सहित कई पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
3/related/default