तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना: वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों में उमडे श्रद्धालु

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): प्रताप स्टेडियम में नगर पालिका मण्डल के तत्वावधान में वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय भजन सम्राट छोटूसिंह रावणा द्वारा वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिसको लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भजन गायक छोटू सिंह रावणा ने तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना, जिसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई, तलवारों पर सर वार दिया, अंगारों पर जिस्म तान दिया, तब जाकर हमने तन पर यह केसरिया डाल लिया, मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरा मोती, पिच रंग पाडा री धरती रो, पितल पाथल री धरती रो, मीरा कर्मा री धरती रो, मै कितरो करां रे बखान, कण कण से गूंजे राजस्थान, हर घर में अब एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा, मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा, ओ नीले घोडे रा असवार, म्हारा मेवाडी सरदार, राणा सुणता ही जा ज्यो जी, मेवाडी राणा सुणता ही जा ज्यो जी, राणा थारी दकाल सुनकर अकबर धूज्यो जाए, हल्दी घाटी रंगी खून सूं, नालो बहतो जाए, चाली मेवाडी तलवार, बग्या खुना खंडार, म्हाने जीबा सूं नहीं प्यार, म्हाने मरणो है एक बार, मायड थारो वो पूत कठे, वो एकलिंग दीवान कठे, वो महाराणा प्रताप कठे, हल्दीघाटी में समर लडयों, वो चेतक रो असवार कठे, वो झुक्यो नही ना हारीयों, अकबर री सेना रे आगे, उण वीर सूरमा री यादा, हिवडा में जोश जगा जावें, मेरे देश का यारों क्या कहना, मेरा देश है दूनिया का गहना, हे प्रीत जहां की रीत सदा, वहां के गीत गाता हूॅ, मैं भारत का रहने वाला हूॅ, भारत की बात सुनाता हूॅ, काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता हैं, कुछ ओर नहीें आता हमको, हमे प्यार निभाना आता है, जिसे मान चुकी सारी दुनिया, मै बात वहीं की दोहराता हूॅ, मै भारत का रहने वाला हूॅ भारत की बात सुनाता हूॅ, आ धरती गोरा धोरा री, आ धरती मिठा मोरा री, ई धरती रो रूतबो उंचों, आ बात करें कूचों-कूचों, तलवार उगी रण खेता में, इतिहास मंडयों रेतां में, चुडावत मांगी सेनाणी, सिर काट दे दियो क्षत्राणी, अबके बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे, अबके बरस तेरी प्यासों में पानी भर देंगे, अबके बरस तेरी चुनर में धानी कर देंगे, अबके बरस, ये दुनिया तो है आनी जानी, बहता सा पानी, तेरे हवाले ये जिंदगानी कर देंगे सहित कई वीरों की गाथाएं एवं देशभक्ति भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई व नृत्य किया। इस अवसर पर विधायक रामसहाय वर्मा, उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, भाजपा शहर अध्यक्ष नितिन छाबडा, जयपुर पार्षद अंकित वर्मा, ओपी गुप्ता, परसराम कुमावत, गिर्राज चैधरी, मंगलराम मीणा, रमेश सैनी, संजय रैगर, शंकर लाल सैनी, रामविलाश बलाई, जीतू विजय, वंशप्रदीप पारीक, घासी अग्रवाल, कैलाश नटवाडा, मोला सेन, रतनदीप गुर्जर, मदन लाल वर्मा, राजेन्द्र चैधरी, मोहित संमति, जयनारायण कुमावत, लालचन्द सैनी, अविनाश पारीक, आनन्द पारीक, पवन शर्मा गुरूजी व जीतू धारवाल सहित कई पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!