चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ग्राम पंचायत खुडाना के वार्ड नंबर 5 में घटिया सामग्री डालकर बनाई गई सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। वार्ड पंच ने उपखण्ड अधिकारी चिड़ावा को शिकायत पत्र देकर दोनों सड़कों की जांच करवाकर पुनः निर्माण कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत खुडाना द्वारा वार्ड नंबर 5 में पंचायत घर से दुलाई की ढाणी तक और महावीर कटेवा के घर से दुलाई की ढाणी तक इंटरलॉक सड़कें बनाई गई थीं। आरोप है कि सरपंच ने ठेकेदार से मिलीभगत कर घटिया सामग्री का उपयोग किया, जिसके चलते पंचायत घर से दुलाई की ढाणी तक बनी सड़क मात्र डेढ़ महीने में ही खराब हो गई, वहीं महावीर कटेवा के घर से दुलाई की ढाणी तक बनी सड़क एक वर्ष में ही गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है।
बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों और वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद सरपंच और संबंधित अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत की गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने मांग की है कि घटिया निर्माण की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सड़कों का पुनः निर्माण कराया जाए।