झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में प्रांतीय कार्यक्रम सेवाकुल के अंतर्गत प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक एसजी लर्नर्स स्कूल हवाई पट्टी झुंझुनू एवं दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुणा चौक, रानी सती रोड, झुंझुनू में पीस पोस्टर प्रतियोगिता विषय (एक साथ हम) का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 78 विद्यार्थियों ने पीस पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्लब की चार्टर नाइट 25 दिसंबर 2025 को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एसजी लर्नर्स स्कूल के निदेशक कान सिंह शेखावत एवं आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुणा चौक, रानी सती रोड के सचिव लायन पीएल हलवाई, लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, रीजन चेयरपर्सन लायन डॉक्टर एनएस नरूका, लायन डॉक्टर बबीता कुमावत, लायन डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लायन रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, एमजेफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान, लायन शिवकुमार जांगिड़, लायन किशन लाल जांगिड़ , लायन पीएल हलवाई, लायन महिपाल सिंह सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। एसजी लर्नर्स स्कूल हवाई पट्टी झुंझुनू में आयोजित पीस पोस्टर प्रतियोगिता (एक साथ हम) के संयोजक लायन शिव कुमार जांगिड़ एवं आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुणा चौक रानी सती रोड झुंझुनू में आयोजित पीस पोस्टर प्रतियोगिता के संयोजक लायन पी एल हलवाई थे।
लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में पीस पोस्टर प्रतियोगिता (एक साथ हम) का आयोजन सम्पन्न
By -
October 08, 2025
0
Tags: