तारानगर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): तारानगर के नीरज कलवाणी को बीएचयू बनारस में ज्यातिष रत्न की उपाधि से अलंकरित किया गया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य प्रांगण में रविवार को आयोजित एक भव्य समारोह में ज्योतिषाचार्य आचार्य नीरज कलवाणी को उनकी उपलब्धियों व ज्योतिष शास्त्र में समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए ज्योतिष रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, विद्वान और विविध सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में बोलते हुए आचार्य कलववाणी ने कहा कि यह सम्मान मेरे गुरुओं व मेरे परिवारजन सहित मित्रो की दी हुई प्रेरणा का नतीजा है। मै इसे ज्योतिष ज्ञान के प्रचार, प्रसार और समाज सेवा के काम में समर्पित रखूँगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने आचार्य के ज्योतिष कार्यों और मार्गदर्शन को सराहा और कहा कि उनका कार्य परम्परा को आधुनिक सन्दर्भ में रखने का प्रेरक प्रयास है। कुलपति महोदय द्वारा आचार्य को सर्टिफिकेट, मोमेंटो व बनारसी दुपट्टा पहनाकर ज्योतिष रत्न उपाधि देकर समानित किया गया। उपाधि प्राप्त करने के बाद मित्रो, शिष्यगणों और परिवारजनों द्वारा पुष्प गुच्छ व सम्मान प्रदर्शन किया गया। समारोह के अंत में आचार्य नीरज कलवाणी ने छात्र, शिक्षकों और आमजन के लिए आने वाले दिनों में मुक्त परामर्श शिविर की घोषणा भी की। गौरतलब है कि आचार्य नीरज कलवाणी इस क्षेत्र ज्योतिष रत्न की उपाधी पाने वाले प्रथम व्यक्ति है, जो प्रसिद्व ज्योतिषाचार्य उमाशंकर कलवाणी के प्रपोत्र है।
3/related/default