मंड्रेला (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कस्बे में 11 अक्टूबर को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आगमन होने जा रहा है। यह दौरा मंड्रेला को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से पानी उपलब्ध कराने की संभावित घोषणा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन लाठ खेल ग्राउंड में होगा। स्थानीय लोगों में इस बात की प्रबल उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर मंड्रेला को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से जोड़ने की घोषणा करेंगे। यदि ऐसा होता है, तो यह पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी। गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व सर्वसमाज की ओर से कुंभाराम जल संघर्ष समिति का गठन किया गया था, जिसने आंदोलन और विशाल रैली आयोजित कर इस मांग को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद प्रवासी भामाशाह अनिल रूंगटा की पहल पर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को ज्ञापन सौंपा था, जिस पर उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
हाल ही में प्रवासी भामाशाह अनिल रूंगटा और कैलाश हाकिम ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की थी, जहां मंड्रेला के विकास और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि आगामी दौरे में क्षेत्र को नई सौगातें मिलेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान जिला प्रमुख हर्षनी कुल्हरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विश्वभर पूनिया, युवा नेता राजेश दहिया, पालिकाध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, एडीएम अजय आर्य, एएसपी हेमंत कुमार, थानाधिकारी जितेंद्र कुमार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खीचड़, प्रवासी भामाशाह अनिल कुमार रूंगटा और कैलाश हाकिम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।