श्रीकोलायत/बीकानेर (राहुल सेवग): पिछले दिनों बज्जू में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद चयनित बीकानेर की बालिकाओं ने प्रदेश स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। 19 वर्ष वर्ग की टीम ने बालोतरा में जयपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं 17 वर्ष वर्ग की टीम ने बांसवाड़ा में उदयपुर को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। यह पहला अवसर है जब बीकानेर की बालिकाओं की दोनों आयु वर्ग की टीमें एक साथ फाइनल में पहुँची हैं। दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे। बीकानेर जिले में बालिकाओं की इस उपलब्धि को लेकर खेल प्रेमियों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है।
बीकानेर की बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन: दोनों टीम पहुँची फाइनल में
By -
October 05, 2025
0
Tags: