झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के झुंझुनू ब्लाॅक द्वारा सितम्बर माह में उपखण्ड क्षेत्रा में संचालित 36 कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया। ब्लाॅक प्रोग्रामर ने बताया कि विभाग द्वारा अलग -अलग टीमें बनाकर ई गर्वर्नेस सेवाओं में सुधार हेतु ईमित्रों की मासिक जांच की गई, जिसमें सभी कियोस्क धारक विभागीय नियमानुसार सरकारी दर पर कार्य करते पाए गए।
3/related/default