झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के भंडौदा खुर्द में अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली तंत्र को सुद्धढ बनाने तथा 11 केवी लाइनो की अधिक लम्बाई को कम करने, ट्रिपींग की समस्या होने, फीडरों ओवर लोड होने के कारण बार बार फाल्ट होना तथा भडौदा खुर्द, वृन्दावन, चीचंडोली, मरोत एवं मरोत का बास के गांव के अन्तिम छोर के उपभोक्ताओं को सामान्यतः ट्रिपिंग की वजह से वोल्टेज भी कम मिलती, जिसके कारण उपकरण जल जाते है आदि समस्याओं के निस्तारण हेतू 33/11 केवी जीएसएस भंडौदा खुर्द स्वीकृत हुआ है। जिसकी अनुमानित लागत 3 करोड 53 लाख रूपये है। जिसके अन्तर्गत 5 एमवीए का पावर ट्रॉसफार्मर स्थापित किया जायेगा। इस जीएसएस के संचालन से भडौदा खुर्द, वृन्दावन, चीचंडोली, मरोत एवं मरोत का बास के लगभग 4000 उपभोक्ताओं को गुणवतापूर्वक निर्बाध विधुत आपूर्ति मिलेगी तथा वर्तमान में चल रही ट्रिपिंग की समस्या का निस्तारण होगा। अधीक्षण अभियंता झुंझुनू ने बताया कि इसके अतिरिक्त दिपावली पर्व पर 33/11 केवी जीएसएस चंवरा पर 5 एमवीए का पावर ट्रासफार्मर स्थापित कर संचालन किया जायेगा। जिसकी वजह से 11 केवी फीडर ओवर लोड एवं 33/11 केवी जीएसएस चंवरा के अधीनस्थ चंवरा, किशोरपुरा एवं हिरवाना गांवों के लगभग 3500 उपभोक्ताओं की विधुत सप्लाई कटौती की समस्या का समाधान होगा एवं गुणवतापूर्वक निर्बाध विधुत आपूर्ति मिलेगी
3/related/default