श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): बीदासर रोड़ पर स्थित वन्य जीव हिरणों एवं मयूरों के समाधि स्थल घफ पर 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 27 अक्टूबर को राजाराम, जगदीश, शिव कुमार एंड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण एवं 28 अक्टूबर को प्रातः आमजन द्वारा हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन्य जीवों के लिए शहीद हुए व्यक्तित्वों को नमन करते हुए शिक्षाविद सुशील सेरडिया ने कहा कि गुरु जाम्भोजी के वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण के सिद्धांत आधुनिक विश्व के लिए कल्याणकारी है। गुरु जम्भेश्वर ने मानवता के कल्याण हेतु नए धर्मसंघ की स्थापना कर धरती पर विचरण करने वाले सभी जीवों हेतु कल्याणकारी सिद्धांत प्रतिपादित किए। आज जरूरत है कि आमजन गुरु जम्भेश्वर के सिद्धांतों को पृथ्वी एवं जीवों के हित में ग्रहण करें। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य भल्लूराम बिश्नोई, सांवतसर गोशाला अध्यक्ष रामनिवास बिश्नोई, एमडीएस छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने भी वन्य जीवों एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने विचार प्रकट किए। उपस्थित गणमान्यजनों ने वन्य जीवों के समाधि स्थल को हाईटेक बनाने हेतु परिसर में स्वच्छता एवं पेड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में रामरतन बिश्नोई, हरलाल बिश्नोई, पटवारी हीरालाल सांखला, राजाराम धारणियां, किशन लाल शर्मा, निहालचंद बिश्नोई, जगदीश, भंवरलाल बिश्नोई, रामकुमार, शिवकुमार, दयानन्द बेनीवाल, गोपाल बिश्नोई, भेरूसिंह एवं युवा उपस्थित रहे।
वन्य जीवों की 25वीं पुण्यतिथि पर जागरण एवं हवन प्रवचन का आयोजन
By -
October 28, 2025
0
Tags: