जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): उदयपुरिया मोड़ चोमू स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, उदयपुरिया मोड, चोमू जयपुर द्वारा विश्विद्यालय के स्टाफ/शिक्षकों व बाल संबल आश्रम, (अनाथालय) ग्राम-सिरोही, चंदवाजी के पास, जयपुर के अनाथ बच्चो के साथ दीपावली उत्सव (दीपांजलि-2025) कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यगणों ने बाल संबल आश्रम, (अनाथालय) स्थित ग्राम-सिरोही, चंदवाजी के पास, जयपुर पहुंचकर वहां रह रहे अनाथ बच्चो के साथ दीपावली उत्सव (दीपांजलि -2025) कार्यक्रम मनाया। विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रो.डॉ.बिस्वेजॉय चटर्जी, रजिस्ट्रार प्रो.डॉ.प्रदीप कुमार शर्मा, डीन प्रो.डॉ.प्रीति शर्मा, प्रो.डॉ.जी उमा देवी के हाथों अनाथ बच्चों को दीपावली पर्व पर मिठाई, कपडे, पटाखे उपहार देकर व यूईएम परिवार के सदस्यों के साथ खाना खिलाकर मनाया गया। उपहार पाकर सभी बच्चे ख़ुशी से उत्साहित और आनंदित नज़र आये। प्रो.चटर्जी ने बताया कि यूनिवर्सिटी परिवार हमेशा गरीब और असहाय बच्चों के लिए सहारा बनकर खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा, साथ ही हमारा उद्देश्य अनाथालय में रह रहे वे सब अनाथ बच्चे अपने विश्वविद्यालय परिवार को अपना परिवार मानकर तथा हमारे बीच रहकर, खुशियां बाँट सके और दीपो के पर्व दीपावली को हर्ष, उल्लास और आनंद के साथ मना सके, उनकी ख़ुशी में ही हमारी खुशी होगी और ये ही हमारे लिए दीपावली का सबसे बड़ा उपहार है। यूनिवर्सिटी परियोजना-उपनिदेशक संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की अनाथ बच्चो को उपहार देने के पश्चात यूनिवर्सिटी कैंपस में यूईएम परिवार के सभी सदस्यों के साथ विधि विधान से दीपावली की पूजा अर्चना की गयी और मिठाई वितरित कर दीपावली के पावन पर्व की एक दूसरे को बधाई दी गयी।
यूईएम विश्वविद्यालय के स्टाफ/शिक्षकों व बाल संबल आश्रम के अनाथ बच्चो के साथ मनाया गया दीपावली उत्सव (दीपांजलि-2025) कार्यक्रम
By -
October 16, 2025
0
Tags: