झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महानिदेशक पुलिस/महानिरीक्षक पुलिस सम्मेलन, 2024 की सिफारिश "अगले वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गृह मंत्रालय से लेकर पुलिस स्टेशन तक, प्रत्येक स्तर पर ऐसा लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसे प्राप्त करने का संकल्प लिया जाना चाहिए, जिससे जनहित को बढ़ावा मिले। इसके अलावा जन्म शताब्दी के दो वर्ष के आयोजन के दौरान, प्रत्येक पुलिस स्टेशन पर सरदार पटेल की याद में किसी भी ऐसे पहलू पर कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिससे कानून और व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्य को बढ़ावा मिले, जिससे जन जागरूकता और पुलिस की छवि, व्यावसायिकता और क्षमताओं में सुधार भी शामिल हो"। उक्त सिफारिश की क्रियान्विति के संबंध में राज्य स्तर पर सितंबर माह में अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन एंटी ड्रग्स कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसके फलस्वरूप झुन्झुनूं पुलिस द्वारा 11 सितम्बर को थाना स्तर पर विशेष नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं को, मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और समाज को नशामुक्त बनाना है।
अभियान की शुरुआत जन संवाद दिवस से हुई, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सीधे संवाद कर ड्रग्स के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ स्कूलों, कॉलेजों और गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 13 से 25 वर्ष के युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। अभियान के दौरान, पोस्टर, बैनर और वॉल पेंटिंग का उपयोग करके लोगों को जागरूक किया गया तथा युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने हेतु प्रेरित किया गया। नशे से संबंधित गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए थाना परिसरों और स्कूलों में शिकायत पेटियां भी लगाई गईं। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को एनडीपीएस अधिनियम के कानूनी प्रावधानों और नशे से जुड़े सामाजिक और कानूनी परिणामों के बारे में भी जानकारी दी। उक्त सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य नशे के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना, युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और जिले में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना है।
• मादक पदार्थ निषेध आसूचना केन्द्र (MANAS) हेल्पलाईन : 1933
• नशा मुक्त भारत अभियान हेल्पलाईन – 14446