निवाई (लालचंद सैनी): इन्दिरा कॉलोनी में स्थित श्याम मन्दिर में श्री राधा महिला मंडल एवं नारायणी तनधन दास देवसर ट्रस्ट हरियाणा के तत्वावधान में 20 सितंबर को राणीसती मैया के मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। श्री राधा महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने बताया कि पाठ का आयोजन को लेकर 20 सितम्बर को दोपहर एक बजे से मन्दिर में अनिल बावरा द्वारा एक सो तेरह आसन पर राणीसती मैया के मंगल पाठ का वाचन किया जाएगा। इस दौरान अलौकिक श्रंगार, दादीजी के चरण अभिषेक, छप्पन भोग, चुनडी उत्सव, चूडा उत्सव, मेहंदी एवं गजरा उत्सव सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
3/related/default