झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में झुंझुनू निवासी मुंबई प्रवासी श्रीमती मंजू सुरेश खण्डेलिया के सहयोग से चुना चौक विकास समिति की प्रेरणा से लकड़ी के डण्डे लगे हुए तिरंगे झंडों का वितरण 14 अगस्त 2025, गुरुवार को चुणा चौक राणी सती रोड इंदिरा पार्क में प्रतिदिन सुबह योग शिविर एवं पार्क में आने वाले महिलाओं और पुरुषों को भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ सुबह 6:15 बजे किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डी.एन.तुलस्यान एवं चुणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर योग साधक नीरज गोयल, श्रवण रिंगसिया, रवि पंसारी, राजू सोनी, राम गोपाल शर्मा, सुरेश तुलस्यान, सुशील हलवाई, गीता शुक्ला, कमल कसवां, किशोर जांगिड़, मंजू टीबडा, मंजू मोदी, सुनील सैनी, रिंकू मालसरिया, पिंकी तुलस्यान, दिवाकर शर्मा, मूलसिंह किशनावत, श्याम सुंदर तुलस्यान, अशोक जोशी, मुकेश जालान, डॉ.अनिता अग्रवाल, डॉ.प्रियंका, प्रमोद कांया, विपिन छक्कड़, अनूप अग्रवाल, मंजू तुलस्यान, सुशील पचलंगिया, प्रेम स्वामी, विश्वनाथ टेलर, एडवोकेट अनुपम शर्मा एवं
सफाई कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्हें तिरंगे झंडे वितरण किए गए।